spot_img

 पुलिस ने कार सवार तीन लोगों से जब्त किए 68.44 लाख रुपए, एक आरोपी के कब्जे से 11.89 लाख बरामद

Must Read

रायपुर. राजधानी में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के कब्जे से 68 लाख 44 हजार रुपए नगदी जब्त किया है. चारपहिया वाहन में तीन अलग-अलग बैग में नगदी रकम ले जा रहे थे. गंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से 68 लाख 44 हजार रुपए जब्त किया गया और घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी गई. इससे पहले पुलिस ने आज ही न्यू राजेंद्र नगर निवासी आरोपी नरेश तलरेजा को 11 लाख 89 हजार 850 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.

- Advertisement -

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आरएल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इसी तारतम्य में आज थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिसे रोककर चेक किया गया.

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

20,000 के पर्स में रखे 65 लाख के डायमंड-ज्वेलरी पार:शिवनाथ एक्सप्रेस के AC कोच में चोरी; राजनांदगांव से दुर्ग के बीच वारदात

Acn18.com/गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख की चोरी हुई है। एक बिजनेसमैन...

More Articles Like This

- Advertisement -