spot_img

‘नेता प्रतिपक्ष के बेटे को बचा रही पुलिस’:IG ऑफिस पहुंची रेप पीड़िता,बोली-जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा;युवती ने लगाया है दुष्कर्म का आरोप

Must Read

acn18.com बिलासपुर/ रेप पीड़िता आदिवासी युवती ने पुलिस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को बचाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार की रात आईजी ऑफिस पहुंची युवती ने फरार आरोपी पलाश को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

- Advertisement -

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले की आदिवासी युवती ने रायपुर के महिला थाने में नेता प्रतिपक्ष और विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है। रायपुर के महिला थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस को जांजगीर-चांपा जिले का मामला बताकर ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन, अब तक इस मामले में आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पलाश चंदेल की तलाश में है पुलिस।
पलाश चंदेल की तलाश में है पुलिस।

पहले दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर किया रेप
युवती ने बताया था कि 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस दौरान पलाश ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार संबंध बनाता रहा, जिसके कारण 2021 में वह गर्भवती हो गई, तब पलाश ने गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिरा दिया। इस बात को लेकर पलाश के साथ उसका विवाद भी हुआ था।

राजनीतिक दबाव में आरोपी को बचाने का आरोप
युवती मंगलवार की रात आईजी ऑफिस पहुंची। इस दौरान उसने शिकायत करते हुए फरार आरोपी पलाश चंदेल को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। युवती ने कहा कि आरोपी और उसके परिजन राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर इस गंभीर केस को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है और उसे जमानत का मौका दे रही है।

युवती को पुलिस ने मुहैया कराई है सुरक्षा।
युवती को पुलिस ने मुहैया कराई है सुरक्षा।

 

सुरक्षा के साथ आईजी ऑफिस पहुंची युवती
युवती ने कुछ दिन पहले कहा था कि यदि मेरे साथ कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पलाश चंदेल और उसके पिता नारायण चंदेल की होगी। युवती के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई है। मंगलवार को वह आईजी ऑफिस पहुंची, तब सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ थे।

FIR निरस्त करने पलाश ने हाईकोर्ट में लगाई है याचिका
इधर, फरार आरोपी पलाश चंदेल ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि महिला पहले से शादीशुदा है तो वह उसे दूसरी शादी करने के लिए झांसा कैसे दे सकता है। इस केस में उसने कानूनी पहलुओं का भी जिक्र करते हुए राहत देते हुए एफआईआर पर पुलिसिया कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पत्रकार रईस अहमद की हत्या का मामला सुलझा,पत्नी ने ही करवाई थी हत्या,चनवारीडांड के पास मिला था शव

Acn18.com/प्रदेश के एमसीबी जिले में पत्रकार रईस अहमद की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। रईस की...

More Articles Like This

- Advertisement -