Acn18.comनारायणपुर/ अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों का पुलिस ने आज अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पिछले चार दिनों से परिजन शवों की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने शवों की हालत खराब होने का हवाला देकर उन्हें देने से इनकार कर दिया था।
जिन नक्सलियों का दाह संस्कार किया गया है, उनमें नक्सली चीफ़ बसवा राजू भी शामिल है। परिजनों का कहना है कि उन्हें अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने का अधिकार मिलना चाहिए था।
जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आठ नक्सली मारे गए थे। तब से शव पुलिस के कब्जे में थे। परिजनों ने लगातार शवों को सौंपने की अपील की, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। प्रशासन का तर्क था कि शवों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें परिजनों को सौंपना उचित नहीं है।
पुलिस के इस कदम से इलाके में तनाव बढ़ गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। इस घटना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आगे भी तनाव बढ़ने की आशंका है।