acn18.com कोरबा/ अपराध नियंत्रण के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त करने के लिए कोरबा जिले में पुलिस ने अभियान प्रारंभ किया है। लोगों को ना केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि अवैध रूप से होने वाले सभी तरह के नशे की रोकथाम की जा रही हैं। अब तक की स्थिति में 142 प्रकरण पुलिस के द्वारा पंजीबद्ध किए गए हैं।
कोरबा जिले के सभी क्षेत्रों में पुलिस ने ऑपरेशन निजात प्रारंभ किया है इसके माध्यम से समस्याओं को हल करने के साथ नशे का उन्मूलन करना है। पुलिस चाहती है कि अवैध रूप से होने वाले शराब गांजा सहित मादक पदार्थों के कारोबार पर विराम लगे। इसी इरादे के साथ पुलिस ने सभी थाना चौकी क्षेत्रों में कार्रवाई का डंडा चलाया है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि अब तक की स्थिति में हमने 142 मामले दर्ज करने के साथ 145 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने नशा उन्मूलन को लेकर अपनी ओर से कार्य योजना बनाई है और इसे प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित किया है। पुलिस का जागरूकता रथ के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ लोगों को नशे से संबंधित दुष्परिणाम की जानकारी दे रहा है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस अभियान से जानकारी लेकर कितने लोग नशे से खुद को दूर करते हैं
अपने हाल पर छोड़ दिया गया है महापुरुषों की प्रतिमाओं को ,साफ-सफाई को लेकर नहीं है ध्यान