spot_img

महादेव एप सट्टा ‌में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आठ महीने से फरार चल रहे दो सट्टेबाज दिल्ली-गोवा से गिरफ्तार

Must Read

acn18.com रायपुर/ महादेव आनलाइन सट्टा एप केस में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने आठ महीने से फरार चल रहे राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार किया है। राहुल वकटे की गिरफ्तारी दिल्ली और रितेश की गोवा से की गई है। टीम ने हवाला के 43 लाख रुपये भी सीज किए हैं। गिरफ्त में आए दोनों सट्टेबाज अगस्त, 2023 में निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहे थे। रितेश यादव पुणे में महादेव पैनल का कार्य संचालन करता था।

- Advertisement -

जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि राहुल वकटे हवाला के पैसे प्राप्त कर उसे वर्मा तक पहुंचाने का काम करता था। साथ ही उसके नाम पर तीन रजिस्टर्ड फर्म होने की जानकारी मिली है, जिसमें बड़ी मात्रा में आरोपितों द्वारा कैश जमा करवाया गया है। रितेश यादव पैनल संचालन करने के साथ-साथ हवाला के माध्यम से पैसे प्राप्त कर चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर की मदद करता था। हवाला के 43 लाख रुपये को जांच एजेंसी ने फ्रीज़ कराया है।naidunia_image

पुणे पुलिस ने भी दर्ज किया केस

आरोपित रितेश यादव पुणे में महादेव पैनल का संचालन कर रहा था। वहां ब्यूरो की टीम ने पुणे पुलिस का सहयोग लेकर छापेमारी कर पैनल संचालित करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पैनल संचालन करने वालों के खिलाफ पुणे पुलिस ने अपराध दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी का कहना है कि आरोपियों से और भी बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।

छह दिन की रिमांड पर दोनों आरोपित

ईओडब्ल्यू की टीम ने रितेश यादव और राहुल वकटे को बुधवार रायपुर कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा। कोर्ट ने सुनवाई के बाद छह दिन रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया। अब ईओडब्ल्यू की टीम दोनों आरोपितों से 30 अप्रैल तक पूछताछ करेगी।naidunia_image

सुनील, सतीश, चंद्रभूषण को रिमांड पर लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट याचिका

महादेव सट्टेबाजी केस में ईओडब्ल्यू ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को ईओडब्ल्यू की ओर से कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट याचिका दाखिल की गई। याचिका में रायपुर जेल में बंद आरोपित हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी, सतीश चंद्राकर और निलंबित एएसआइ चंद्र भूषण वर्मा को कोर्ट में पेश करने का निवेदन किया गया है।

कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर तीनों आरोपितों गुरुवार को कोर्ट में पेश करने का आदेश रायपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन को दिया है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू तीनों आरोपितों से पूछताछ करने के लिए आज कोर्ट से रिमांड मांगेगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महिला के गले से सोने का हार पार

acn18.com सक्ती / प्रदेश के सक्ती जिले के मालखरौदा में आयोजित सीएम की आमसभा में एक महिला के गले...

More Articles Like This

- Advertisement -