spot_img

पुलिस परीक्षा…जूते-चप्पल, राखी-कलावा तक उतरवाया:लड़कियों का जूड़ा खुलवाया; पेपर लीक की अफवाह पर पूर्व मंत्री पर FIR

Must Read

यूपी पुलिस की की सिपाही भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को पहला दिन है। परीक्षा केंद्र पर सख्ती है। कानपुर में परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए गए। लड़कियों का जूड़ा खुलवाया गया। लखनऊ में राखी-कलवा तक उतरवाए गए।

- Advertisement -

सुबह से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को 9.30 बजे तक एंट्री दी गई। पुलिस ने माइक से परीक्षार्थियों को गाइड किया। 9.30 बजे के बाद सेंटर के मेन गेट बंद कर दिए गए। रात से ही रेलवे-बस स्टेशन परीक्षार्थियों से फुल हो गए।

प्रयागराज में इतनी भीड़ थी कि बस में छात्रों ने खिड़की से एंट्री की। कानपुर सेंट्रल में भी कमोबेश यही हालत रहे। ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह जमकर धक्का-मुक्की हुई। गुरुवार को कुछ वॉट्सऐप चैनल पर पेपर के बदले 15 से लेकर 20 हजार रुपए भी मांगे जा रहे थे। ऐसी सूचना पर लखनऊ में FIR लिखवाई गई।

गोरखपुर में महिला कॉन्स्टेबल समेत 4 को एसटीएफ ने उठाया है। महिला कांस्टेबल के मोबाइल पर 5 प्रवेश पत्र मिले हैं। 14 घंटे से पूछताछ चल रही है। एग्जाम को लेकर पूरी सरकारी मशीनरी एक्टिव है। यूपी पुलिस से लेकर एसटीएफ की पैनी नजर है।

लखनऊ में पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स एकाउंटके खिलाफ FIR की गई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उनसे इस बारे में पूछताछ कर सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भू स्थापितों द्वारा किए गए आंदोलन से उत्पादन हुआ प्रभावित एसईसीएल प्रबंधन का दावा, अन्य दिन से अधिक किया गया कोल डिस्पैच

भूविस्थापितों के गुस्से का मुजाहिरा एसईसीएल प्रबंधन ने देख लिया बावजूद इसके अभी भी प्रबंधन जिस तरह के बयान...

More Articles Like This

- Advertisement -