Acn18.com/प्रदेश के सक्ती जिले के रेड़ा गांव से कोरबा जिले के खरहरी गांव में आयोजित छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे करीब दो दर्जन लोगों से भरी पिकअप वाहन सोहागपुर के पास नहर में समा गई। इस हादसे में 15 लोगों की जान तो बच गई लेकिन कुछ महिला और बच्चे पानी की गहराई में समा गए। हादसा होते ही मौके पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। मामले में पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है वह इस वक्त उरगा पुलिस के शिकंजे में है। पूछताछ में उसने बताया,कि वाहन में जो लोग खड़े थे वही पानी में डूबे हैं। पानी में डूबे लोगों की तलाश जारी है। गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा रवाना हुई है जहां नहर में उनकी तलाश की जा रही है। वहीं नगर से हादसे का शिकर हुई पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है।
पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नहर में पांच लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं लोग,सक्ती जिले के नगरदा गांव के नहर में भी तलाश जारी.video
More Articles Like This
- Advertisement -