spot_img

PM मोदी छत्तीसगढ़ के बच्चों से करेंगे संवाद:’मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए वर्जुअली जुड़ेंगे; कोटा विधानसभा के 2 स्कूलों का भी चयन

Must Read

acn18.com गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों के छात्रों से आगामी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों से जुड़ेंगे। इसमें कोटा विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूल भी शामिल हैं। इसे लेकर कोटा विधायक रेणु जोगी और JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने खुशी जताई है।

- Advertisement -

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौरेला की मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल और कोटा के DAV स्कूल के छात्रों से संवाद करेंगे। पीएम छत्तीसगढ़ के कुल 10 स्कूलों के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इसे कोटा विधायक रेणु जोगी ने बड़ी उपलब्धि बताया है। रेणु जोगी की ओर से उनके बेटे व JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है।

विधायक रेणु जोगी ने जताई खुशी।
विधायक रेणु जोगी ने जताई खुशी।

रेणु जोगी ने लिखा कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये बहुत हर्ष का विषय है कि मेरी विधानसभा के इन दो स्कूलों के नाम मन की बात कार्यक्रम में संवाद के लिए शामिल किए गए हैं। दोनों ही संस्था इस इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी इनसे सीख लेनी चाहिए, ताकि पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके।

बच्चे करेंगे पीएम मोदी से संवाद।
बच्चे करेंगे पीएम मोदी से संवाद।

प्रधानमंत्री करीब 10 स्कूलों के बच्चों से शिक्षा को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें मार्गदर्शन देंगे। जिन स्कूलों का चयन किया गया है, उसमें बिलासपुर के रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट और मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड भी शामिल है। इन तीनों स्कूलों के छात्रों को प्रधानमंत्री से चर्चा करने का मौका मिलेगा।

कोटा विधानसभा क्षेत्र के 2 स्कूलों का चयन।
कोटा विधानसभा क्षेत्र के 2 स्कूलों का चयन।

छत्तीसगढ़ के सभी 10 विद्यालयों के नाम, जिनका चयन किया गया

  • SEC रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे कॉलोनी बिलासपुर
  • अलॉन्स पब्लिक स्कूल, दुर्ग
  • कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार, रायपुर
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, घुथिया, जांजगीर-चांपा
  • DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, गोबरीपाट, कोटा, बिलासपुर
  • विचक्षण जैन विद्यापीठ, कुम्हारी, दुर्ग
  • मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल, गौरेला, बिलासपुर
  • केंद्रीय विद्यालय, दुर्ग
  • ज्ञानगंगा एजुकेशनल एकेडमी, बलौदाबाजार रोड
  • केएच मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नगर, दुर्ग
JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किया ट्वीट।
JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किया ट्वीट।

इसके अलावा 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स देंगे। इस कार्यक्रम से देश के अन्य राज्यों के बच्चे वर्जुअल माध्यम से जुड़ेंगे। ये कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -