spot_img

सिटी बसों का फिर से संचालन हुआ शुरू,10 बसें सड़क पर, 25 जल्द देंगी सेवाएं …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड के द्वारा संचालित की जा रही सिटी बसों को सुधार के बाद फिर से सड़क पर उतार दिया गया है। कोविड के कारण किए गए लॉकडाउन में यह बसें बंद थी। जमनीपाली टर्मिनल से फिलहाल 10 बसों को शुरू किया गया है और जल्द ही 25 बसों को सेवा में शामिल किया जाएगा।

- Advertisement -

नगर पालिक निगम ने पिछले वर्षों में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सिटी बसों की सेवा दिए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था और वर्ष 2016 में इस दिशा में काम शुरू किया गया। इस सुविधा का लाभ लाखों लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी यात्रा के लिए गया। कोविड19 के दौर में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक सेवाएं बाधित हुई और सिटी बसें भी बंद कर दी गई। लंबे समय तक इनका उपयोग नहीं होने से सिटी बसों की तकनीकी स्थिति पर असर पड़ा। लगातार किए जा रहे प्रयास के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पुरानी एजेंसी दुर्गांबा को बदलने के साथ नए ऑपरेटर को संचालन के लिए नियोजित किया है। जमनी पाली में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 10 बसों को उनके रूट के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही 25 और बसें सड़कों पर दौड़ेगी। सुधार के साथ सभी 48 बसों की सेवाएं लोगों को प्राप्त होगी।

जमनी पाली टर्मिनल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि व्यवहारिक कारणों से सिटी बसों का संचालन पिछले वर्षों में बंद करना पड़ा था। बाद में हमने ऑपरेटर को बदला और नए ऑपरेटर के जरिए सेवाओं की निरंतरता जारी रखी।

निगमायुक्त ने बताया कि सिटी बसों की सुविधा से शहर के साथ-साथ आसपास के इलाके के लोग लाभान्वित हो रहे थे और उन्हें सहूलियत हो रही थी। एक बार फिर सिटी बसें सेवा में आ गई है और लोग इससे लाभान्वित होंगे।

र्यक्रम के अंतर्गत सिटी बसों को झंडी दिखाकर उनके मार्ग के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कोरबा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल सहित महापौर वार्ड के पार्षद और नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे।

रायपुर : राजनांदगांव जिले के बाजार-नवागांव में मिले मुगलकालीन 65 चांदी के सिक्के

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -