अविश्वास प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी, मणिपुर हिंसा पर भी होगी चर्चा

नई दिल्ली। लोकसभा में चर्चा जारी हैं। कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जिसके बाद आज पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे सरकार की तरफ से लोकसभा में विपक्षी दलों के गठबंधन के लाए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। सबकी नजर इस पर है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी क्या बोलते हैं और किस तरह विपक्ष पर पलटवार करते हैं।आपको बता दें कि आज आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन है। दिन भर चर्चा के बाद शाम चार बजे पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता अपनी-अपनी बात रखेंगे।