spot_img

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दी 17 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, बोले- हमारे लिए सिर्फ सरकार बनाना लक्ष्य नहीं

Must Read

acn18.com भोपाल। विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण की शुरुआत डिंडौरी सड़क हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं पीड़‍ित परिवारों के साथ हूं।

- Advertisement -

पीएम मोदी ने कहा कि कल से एमपी में विक्रम उत्सव शुरू होने वाला है। बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरे विश्व के लिए काल गणना का केंद्र थी। इसलिए विक्रमादित्य वैदिक घड़ी की स्थापना की गई है। 7000 करोड़ की परियोजनाएं एमपी के लोगों का जीवन आसान बनाएगी।

हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है

उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार। मोदी की गारंटी पर जनता का विश्वास भाव विभोर करने वाला है। हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के भाइयों के प्यार को नमन करता हूं। मां नर्मदा पर बन रही परियोजनाओं का भूमिपूजन हुआ है इससे आदिवासी क्षेत्रों और सिंचाई क्षेत्र में मदद मिलेगी।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से लोग लाभान्वित होंगे। 10 वर्ष में दो गुना यानी लगभग 90 लाख हेक्टेयर खेती को सूक्ष्म सिंचाई से जोड़ा गया है। गरीब को हर मुसीबत से बचाना तो मोदी की गारंटी है। मैं चाहता हूं एमपी का हर क्षेत्र में अग्रणी बने, आपके सपने ही मोदी का संकल्प है।

आज बुधनी में खिलौना बनाने का जो काम हुआ है इससे रोजगार बढ़ेगा। आज दुनिया के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं। आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं और आएंगे तो एमपी आना ही है, क्योंकि एमपी अजब है गजब है।

रेल परियोजनाओं का को उद्घाटन हुआ है उससे भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मोदी की गारंटी है की माताओं के कष्ट दूर करुंगा। आने वाले पांच वर्ष अभूतपूर्व परिवर्तन के हैं। बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, गांव के परिवार की आय शहर के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, करण सिंह वर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश के सभी 550 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ।

सीएम ने किया स्वागत

सीएम डा. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में विकास के एक के बाद एक सौपान गढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी जोड़ों अभियान के तहत केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास भी मार्च में किया जा सकेगा। धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने विविध आयामों का प्लेटफार्म तैयार किया है।

सभी जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ तथा विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की अपर नर्मदा परियोजना, राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना और बसनिया बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास किया।

साथ ही 809 करोड़ रुपये की पारसडोह और औलिया सूक्ष्म सिंचाई परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। राजस्व प्रशासन में सुधार के लिए पूरे प्रदेश में साइबल तहसील लागू की गई। इस व्यवस्था में रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण भी हो जाएगा। इसके लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा और न ही राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ।

2,200 करोड़ रुपये की तीन रेल परियोजना

प्रधानमंत्री 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित तीन रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- जखलौन एवं धौरा- आगासोद मार्ग पर तीसरी लाइन, न्यू सुमावली-जौरा अलापुर रेलवे लाइन में गेज परिवर्तन और पोवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन फ्लाईओवर की परियोजना शामिल हैं। साथ ही कोयला क्षेत्र की एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं समर्पित की।

औद्योगिक पार्क

प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री ने एक हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें रतलाम में बड़ा औद्योगिक पार्क, मुरैना के सीतापुर में चमड़ा, जूते एवं सहायक उपकरण केंद्र, इंदौर में परिधान उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले पार्क, औद्योगिक पार्क मंदसौर और धार जिले में औद्योगिक पार्क पीथमपुर का उन्नयन परियोजना शामिल हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रहस्यमयी ढंग से हुई युवक की मौत,परिजनों को भी नहीं पता मौत का कारण

Acn18.com/कोरबा में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों को भी नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -