ACN18.COM नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में आयोजित 28 वीं संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर वार्ता (COP28) में 1 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि आज मैं इस मंच से COP33 को भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव रखता हूं.
- Advertisement -
पीएम मोदी ने शिखर वार्ता में कहा कि भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच बेहतरीन संतुलन बनाकर दुनिया के सामने विकास का एक मॉडल पेश किया है. इस दौरान मोदी ने भारत द्वारा पर्यावरण को लेकर किए गए भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया.
आयोजक देश यूनाईटेड अरब अमीरात (यूएई) ने एक विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को COP28 के औपचारिक उद्घाटन में बोलने का सम्मान दिया. इस दौरान बोलने वाले अन्य गणमान्य लोगों में COP28 के अध्यक्ष सुल्तान जाबेर और UNFCC के कार्यकारी सचिव शामिल थे.
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
पीएम मोदी जैसे ही दुबई हवाई अड्डे पर उतरे, एक होटल के बाहर इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ गाया और ‘भारत माता की जय’ के साथ-साथ ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में ऐसा स्वागत देखने के बाद भारतीय प्रवासियों को खुशी जाहिर की.