acn18.com कोरबा। कोरबा पुलिस ने एक सूचना पर काम करते हुए चर्च रोड पर दबिश दी और 480 नग नशीली दवा के साथ साहिल सागर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पाइविन स्पास नशीली दवा का जखीरा पकड़ाया है। खपराभट्टा बुधवारी निवासी युवक काफी समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल था इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही थी। इस बीच मिली सूचनाओं के आधार पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा , साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी और टीम ने कार्रवाई की। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है।
More Articles Like This
- Advertisement -