spot_img

कांग्रेस के खिलाफ फड़ मुंशी यूनियन ने खोला मोर्चा,अतिरिक्त लाभ देने का वायदा भूली सरकार…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/ साढ़े 4 वर्ष का समय बीतने पर भी लघु वनोपज समितियों से जुड़े फड़ मुंशीयों ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। तेंदू पत्ता खरीदी के मामले में अतिरिक्त लाभ दिए जाने की घोषणा का पालन नहीं करने को लेकर फड़ मुंशी बेहद नाराज है। उन्होंने मौजूदा सीजन में तेंदूपत्ता संग्रहन के लिए काम नहीं करने की चेतावनी भी दी है।

- Advertisement -

कोरबा जिले के दो वन मंडल के अंतर्गत काम करने वाले फड़ मुंशी अपनी मांग और सरकार को पिछले चुनाव के दौरान जन घोषणा पत्र में दिए गए लॉलीपॉप को याद कराने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे। तानसेन चौराहे पर इन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और इसके बाद रैली निकालकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने छत्तीसगढ़ की सरकार को याद दिलाया कि किस तरह उसने वर्ष 2018 के चुनाव में कई प्रकार के दावे किए थे। 54 महीने लंबा समय गुजरने के बाद भी सरकार को हम लोगों की सुध नहीं है।

प्रदर्शन करने वाले लोग किसी भी कीमत पर कलेक्ट्रेट गेट के भीतर प्रवेश ना कर सके इसके लिए गेट पर प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने इन लोगों का ज्ञापन प्राप्त किया।

फड़ मुन्शी यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपने के साथ अपने इरादे अधिकारियों को बता दिए गए है। साफ तौर पर कहा गया है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने के लिए जरूरी कार्रवाई नहीं की गई तो अगले तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन के बारे में गंभीरता से विचार किया जाएगा।

अरबपतियों की सूची में घटा भारत का दबदबा, अदाणी के बाद अंबानी भी टॉप-10 से बाहर

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -