- Advertisement -
acn18.com जांजगीर/ जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत बोकरेल में किसान धरमलाल भारद्वाज के खेत में सरसों फसल में नैनो यूरिया छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वतन जाधव द्वारा उपस्थित कृषकों को नैनो यूरिया उपयोग से होने वाले लाभ एवं ड्रोन के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया इस जीवंत प्रदर्शन कार्यक्रम में कृषि विभाग का मैदानी अमला राजकुमार पटेल ,आर एन गर्ग एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुऐ एवं ड्रोन तकनीकी का लाभ लिये।