spot_img

लोगों को डरा धमकाकर बाहर से आई महिलाएं कर रही थी पैसों की अवैध वसूली ,हरकत में आई पुलिस ने संभाला मोर्चा ,वापस भेजा महिलाओं को उनके घर

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /राजस्थान के जोधपुर ईलाके से कोरबा पहुंची करीब 30 की संख्या में महिलाओं को पुलिस ने किसी अवपराध के घटित होने की आशंका पर ट्रेन के माध्यम से वापस उनके उनके गृहनगर भेज दिया है। सभी महिलाएं कोतवाली थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को डरा धमकाकर पैसों की उगाही कर रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सभी कोतवाली थाना बुलवाकर पूछताछ की और वापस सभी उनके गृहनगर भेज दिया।

कोरबा शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर कोरबा की पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है,और यही वजह है,कि अपराध घटित होने की किसी भी संभावना को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिशों में लगी हुई है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने उन सभी 30 महिलाओं को ट्रेन के माध्यम से वहीं पहुंचा दिया है जहां से वे कोरबा पहुंची हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी,कि बाहर से आकर कुछ महिलाएं लोगों को डरा धमकाकर पैसों की वसूली कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सभी महिलाओं को कोतवाली थाना बुलवाया। पूछताछ करने पर पता चला,कि सभी महिलाएं राजस्थान के जोधपुर की निवासी है और एक दिन पहले ही कोरबा पहुंची हुई है। लिहाजा पुलिस ने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया और सभी महिलाओं को वापस जोधपुर भिजवा दिया।

पुलिस को आशंका थी,कि इन महिलाओं के कारण किसी तरह ही अनहोनी हो सकती है,यही वजह है,कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और महिलाओं को वापस उनके गृहनगर भेज दिया।

पतंजलि परिवार योग आयुर्वेद स्वदेशी शिक्षा व वैदिक सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण के लिए समर्पित – रजनीश देवांगन 

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -