acn18.com कोरबा / औद्योगिक नगर कोरबा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पानी का संकट गर्मी के मौसम में लोगों को परेशान कर रहा है। लंबे समय से यहां पर यह समस्या बनी हुई है जिसका समाधान करने की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर यहां पर आयोजित भंडारा में पानी का संकट परेशानी का कारण बना। इसे लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की।
विभिन्न मार्गों के लिए चलने वाली यात्री बसों का ठहराव पुराने बस स्टैंड में होता है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही यहां से होती हैं। पुराना बस स्टैंड के आसपास शॉपिंग कांप्लेक्स के अलावा दूसरे संस्थान भी संचालित होते हैं। यात्रियों के अलावा दुकानों के कर्मचारी के पानी की जरूरत को देखते हुए नगर पालिका निगम ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में नलघर की व्यवस्था कर रखी है जो काफी समय से काम नहीं कर रहा है। बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी इस तरफ कार्यवाही नहीं करने से हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित भंडारा में पहुंचे लोगों को पानी के लिए परेशानी हुई। जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरिजा सिंह ने बताया कि जल संकट अरसे से बना हुआ है। खास अवसर पर यहां टैंकर की व्यवस्था हुई जिससे समस्या हल हो सकी।संजय कुमार ने बताया कि जल संकट के कारण परेशानियां बनी हुई है इसलिए जरूरत इस बात की है कि बस स्टैंड क्षेत्र में जो नलघर लगाया गया है उसे ठीक किया जाए।
कोरबा में बस स्टैंड सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति तब है जबकि यह शहर हसदेव नदी के किनारे स्थित है और इसके माध्यम से कोरबा और जांजगीर चंपा के अलावा कई क्षेत्रों को घरेलू व्यवसायिक जरूरत के लिए पानी की आपूर्ति कराई जा रही है