spot_img

जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले में उमड़ा जनसैलाब, जीत का आंकड़ा रहेगा तीस हजार मतों का: जयसिंह अग्रवाल, विकास के नाम पर जनता जिताएगी चुनाव

Must Read

Acn18.com/कोरबा विधानसभा सीट से चौथी बार चुनावी मैदान में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले के दौरान आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग स्वमेव ही उनके नामांकन दाखिले की रैली में पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पर्चा दाखिल करने के बाद जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया कि इस बार उनकी जीत का आंकड़ा करीब 30 हजार वोटों का रहेगा। पांच साल के कार्यकाल में उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं उसके आधार पर क्षेत्र की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद देगी।

- Advertisement -

कोरबा विधानसभा का रण जीतने कांग्रेस की तरफ से तीन बार के विजेता जयसिंह अग्रवाल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। गुरुवार को उनके नामांकन दाखिले के दौरान जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग सड़क उतर आए। सुबह से ही लोगों की भीड़ घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में उमड़ने लगी थी। देखते ही देखते खाली मैदान जन से भर गया। अपने समर्थकों के साथ राजस्व मंत्री ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया।

पर्चा दाखिल करने के बाद कांग्रेसी प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,कि कोरबा विधानसभा से खड़ा कोई भी प्रत्याशी उनका प्रतिद्वंदी नहीं है। जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि नामांकन दाखिले के दौरान जिस तरह से उनके समर्थन में लोगों की भीड़ उमड़ी उससे स्पष्ट है,कि इस बार भी वे चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा,कि पहला चुनाव उन्होंने 587 मतों से जीता था। दूसरा चुनाव 14 हजार 449 और तीसरा चुनाव 11 हजार 806 मतो के अंतर से जीता था। तीनों का योग करीब 27 हजार मतों का है। जयसिह अग्रवाल ने दावा किया है,कि इस बार उनकी जीत का आंकड़ा करीब 30 हजार वोटों का रहेगा।

जयसिंह अग्रवाल ने कहा,कि कोरबावासियों की जरुरत के हिसाब से सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा और स्वास्थ्य के काम उनके कार्यकाल में हो गए हैं। बिजली और पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। स्वस्थ्य सुविधाओं के मामले में मेडिकल काॅलेज की सौगात कोरबा को मिल चुकी है। हमर क्लिनिक हर जगह संचालित हो रहे हैं। नए नए स्कूल और काॅलेज खुलवाए गए हैं।

सड़कों के संबंध में उन्होंने बताया,कि कोरबा जिले की सभी मुख्य सड़क लगभग पूर्णता की ओर है। गौमाता चौक से लेकर होटल रिलेक्स ईन तक की सड़क पूर्णता की ओर है। सर्वमंगला मंदिर चौक से कुचैना तक की फोरलेन सड़क का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। सर्वमंगला मंदिर से लेकर तरदा तक की सड़क भी पूर्ण हो चुकी है। कोरबा शहर की भी पूरी सड़क बन चुकी है।

कोरबा विधानसभा से भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी को प्रभारी बनाया है। जिन्होंने हाल ही में बयान दिया था,कि भाजपा से राजस्व मंत्री डर गए हैं इसलिए जगह जगह उनके द्वारा बड़े-बड़े बैनर लगवाए जा रहे है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,कि वे केवल भगवान से डरते हैं। रही बात अशोक चावलानी की तो जयसिंह अग्रवाल उन्हें शुभ मानते है। जब जब अशोक चावलानी को चुनाव की अहम जिम्मेदारी मिली है तब तक वे चुनाव जीते है,और इस बार भी विजय उनकी ही होगी।

अपनी जीत को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री पूरी तरह से अश्वास्त नजर आ रहे हैं पिछले तीन चुनाव की तरह इस चुनाव में भी वे दूसरे दलों के नेताओं को धूल चटाने का दावा कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा है,कि अगर वे चौथी बार चुनाव जीतते हैं और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार आती है,तो कोरबा शहर को प्रदेश का सबसे सुदंर शहर बनाया जाएगा जिसके संबंध में अलग से कोरबा विधानसभा सीट का घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

फांसी लगाकर व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी,लंबी बीमारी से था परेशान

Acn18.com/लंबी बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है...

More Articles Like This

- Advertisement -