acn18.com राजनांदगांव/ राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा बन्द हो गई है। लोगों ने सुविधा फिर से शुरू करने की मांग को लेकर डोंगरगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। कहा गया है कि जल्द ही इस दिशा में काम नहीं होता है तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के उद्देश्य से सरकार ने 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा संचालित की है। इससे गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक सुरक्षित रूप से समय पर पहुंचाने में सहूलियत मिलती रही है। राजनांदगांव जिले के ग्राम लाल बहादुर नगर में पिछले दिन संचालित हो रहे 102 महतारी एक्सप्रेस को अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र में भेजने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है.। . भाजपा कार्यकर्ताओ ने 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा क्षेत्र में पुनः सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की है। 1 साल से लाल बहादुर नगर में संचालित हो रहे 102 महतारी एक्सप्रेस से जहा क्षेत्र के 50 से 60 गांव को इसका लाभ मिलता था । अब यहां के महतारी एक्सप्रेस को चौकी भेज दिया गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । 15 दिनों के भीतर अगर समस्या का हल नहीं होता है तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि एंबुलेंस सुविधा को लेकर लोगों की ओर से ज्ञापन प्राप्त हुआ है। इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।डोंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी समस्या लोगों ने प्रशासन के संज्ञान में लायी है। लोगों को राहत देने के लिए कब तक काम होता है, यह अधिकारी ही तय करेंगे।
वृद्धजनों की सुविधा के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा हेल्पलाईन नंबर: श्रीमती भेंड़िया