spot_img

*ग्राम पंचायत सराय सिंगार के शासकिय भवन के सामने भारी वाहन खड़े होने से लोगों को हो रही परेशानी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भारी वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करने की है शिकायत*

Must Read

विनोद उपाध्याय हरदीबाजार:  पुलिस चौकी हरदी बाजार अंतर्गत ग्रामपंचायत भवन सराय सिंगार एवं उचित मूल्य की दुकान के सामने और पंचायत भवन से लगे हुए नर्सरी परिसर जो कि ग्राम वासियों के निस्तारी के लिए एकमात्र जगह हैं जहां बच्चे बूढ़े सभी सुबह शाम घूमने के लिए जाते हैं उसके अंदर भारी वाहनों के खड़ा होने से आम जनों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है\

- Advertisement -

जहां पर बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है यहां भारी वाहन ट्रेलर को सड़क किनारे व शासकीय भवन के सामने खड़ा कर देता है जहां पर रोजाना लोगों की आना जाना रहता है इसकी शिकायत और पहले की जा चुकी है इससे इसके बावजूद भारी वाहन चालक यहीं पर ही गाड़ी खड़ा कर देता है।

इस स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत सराय सिंगार के जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी शिकायत तहसील कार्यालय हरदी बाजार एवं पुलिस चौकी हरदी बाजार में आवेदन दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती निशु राकेश राज, उपसरपंच फिरोज खान, पंच संतोष पोर्ते,छत्रभान राठौर, छोटेलाल पटेल, विनोद भैना, राकेश राज,हरिशंकर एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रायपुर पुलिस द्वारा एक दिवसीय सेमीनार का किया गया आयोजन

आज दिनांक 17.05.2024 को पातायात मुख्यालय के सभागार में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -