Acn18.com/कवर्धा हादसे के बाद एक बात तो साफ हो गई है,कि मालवाहक वाहनों में लोगों के परिवहन को पुलिस बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने वाली। कार्रवाई करने के साथ ही मुनादी कर लोगों को आने जाने के लिए मालवाहक के बजाए यात्री गाड़ियों का उपयोग करने हेतु जागरुक किया जा रहा है,जिसके लिए कोटवारों की सहायता ली जा रही है। कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है,कि शादी, पार्टी, मरनी, हरनी, पिकनिक, सगाई, छट्ठी कार्यक्रम में पिकअप, छोटा हाथी, ट्रेक्टर, मेटाडोर इत्यादि वाहनो का उपयोग न करें सुरक्षित यात्री वाहनों का ही उपयोग करें। अपनी जान माल को सुरक्षित रखें। शराब पीकर वाहन न चलाएं यातायात नियमों का पालन करें। सजग कोरबा पुलिस आपके सुरक्षा में तत्पर तैनात है।
आने जाने के लिए यात्री गाड़ियों का उपयोग करने कोटवारों के माध्यम से किया जा रहा लोगों को जागरुक।देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -