spot_img

लेमरू में मोर ने मनमोहक नृत्य कर बिखेरी छटा,वीडियो हुआ वायरल

Must Read

acn18.com कोरबा/ कहते हैं ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा.’ इस कहावत से ही ज़ाहिर है कि मोर का नृत्य देख पाना कितना दुर्लभ है. अक्सर बारिश के मौसम में मोर खुसी से नाच उठता है. ऐसे पल कभी कभी आते हैं कि वो बस्तियों में लोगों के सामने हो और नृत्य करे. आप जो यह वीडियो देख रहे हैं कोरबा के लेमरू वन परिक्षेत्र का है जहां मोर सुंदर नित्य कर रहा है.

- Advertisement -

मोर के नृत्य करने का यह वीडियो आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद यह वीडियो खूब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है . अविनाश यादव ने बताया कि या वीडियो वन परिक्षेत्र फॉरेस्ट ऑफिस के सामने का है जहां बिना मौसम के बाद हुई बारिश के थमने के बाद मोर मनमोहक नृत्य कर रहा था . यह मोर अक्सर फॉरेस्ट रेंज ऑफिस के पास आता रहता है. कोरबा जिले का जंगल बहुत है समृद्ध है इस कारण इस जंगल में अनेकों प्रकार के पशु पक्षी रहते है. हाल ही में कोरबा के बालको वन परीक्षेत्र में तेंदुआ देखने की बात सामने आई थी.

मोर खुले जंगल में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं. मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी भी है. नर मोर की खूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूँछ होती है और इसी को खोलकर वो नाचता है. ऐसा माना जाता है कि जब उसे मोरनी से प्रणय निवेदन करना होता है तो वो पंख खोलकर नाचता है. मोर को एक शर्मीला पक्षी माना जाता है और बसंत तथा बारिश के मौसम में उसे नाचते हुए देखा जा सकता है. ये मिलनसार स्वभाव के होते हैं और अगर इन्हें बस्ती में रहने की आदत पड़ जाए तो फिर ये इंसानों की सोहबत में भी आराम से विचरण करते हैं.

राहुल सूरत निकले, सजा के खिलाफ अपील करेंगे:कोर्ट के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन; कानून मंत्री बोले- यह अदालत पर दबाव डालने की कोशिश

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती स्नेह सम्मेलन: गौरवशाली इतिहास, उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान और विकास का संकल्प

Acn18.comकोरबा/ तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न साहू समाज का इतिहास हमेशा से सेवाभावी...

More Articles Like This

- Advertisement -