acn18.com कोरबा/ कहते हैं ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा.’ इस कहावत से ही ज़ाहिर है कि मोर का नृत्य देख पाना कितना दुर्लभ है. अक्सर बारिश के मौसम में मोर खुसी से नाच उठता है. ऐसे पल कभी कभी आते हैं कि वो बस्तियों में लोगों के सामने हो और नृत्य करे. आप जो यह वीडियो देख रहे हैं कोरबा के लेमरू वन परिक्षेत्र का है जहां मोर सुंदर नित्य कर रहा है.
लेमरू में मोर ने मनमोहक नृत्य कर बिखेरी छटा,वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/dsRo4GIH2x
— acn18.com (@acn18news) April 3, 2023
मोर के नृत्य करने का यह वीडियो आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद यह वीडियो खूब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है . अविनाश यादव ने बताया कि या वीडियो वन परिक्षेत्र फॉरेस्ट ऑफिस के सामने का है जहां बिना मौसम के बाद हुई बारिश के थमने के बाद मोर मनमोहक नृत्य कर रहा था . यह मोर अक्सर फॉरेस्ट रेंज ऑफिस के पास आता रहता है. कोरबा जिले का जंगल बहुत है समृद्ध है इस कारण इस जंगल में अनेकों प्रकार के पशु पक्षी रहते है. हाल ही में कोरबा के बालको वन परीक्षेत्र में तेंदुआ देखने की बात सामने आई थी.
मोर खुले जंगल में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं. मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी भी है. नर मोर की खूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूँछ होती है और इसी को खोलकर वो नाचता है. ऐसा माना जाता है कि जब उसे मोरनी से प्रणय निवेदन करना होता है तो वो पंख खोलकर नाचता है. मोर को एक शर्मीला पक्षी माना जाता है और बसंत तथा बारिश के मौसम में उसे नाचते हुए देखा जा सकता है. ये मिलनसार स्वभाव के होते हैं और अगर इन्हें बस्ती में रहने की आदत पड़ जाए तो फिर ये इंसानों की सोहबत में भी आराम से विचरण करते हैं.