spot_img

हसदेव अरण्य क्षेत्र में जाने से पहले कटघोरा में रुके पीसीसी चीफ, कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत ,सरकार के खिलाफ निकाली अपनी भड़ास

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/सत्ता परिवर्तन होते ही जिस तरह से हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंट कटाई शुरु हो गई है उसे लेकर कांग्रेस भाजपा की खिलाफत करना शुरु कर दिया है। हसदेव अरण्य क्षेत्र के दौरे पर निकले पीसीसी चीफ कुछ देर के लिए कटघोरा में रुके जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ ने सरकार पर कई आरोप लगाए।

हसदेव अरण्य क्षेत्र में जिस तरह से पेड़ों की बली दी जा रही है उसे लेकर प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार सत्तासीन भाजपा सरकार के खिलाफ काफी आक्रोशित नजर आ रहे है। कोल ब्लॉक के लिए जिस तरह से पेड़ों को काटा जा रहा है उसे लेकर प्रभावित लोगों का दर्द महसूस करने कांग्रेसी नेता हसदेव अरण्य क्षेत्र का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी हसदेव अरण्य क्षेत्र के लिए रवाना हुआ। उससे पहले बस्तर सांसद दीपक बैज कटघोरा पहुंचे जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिय से चर्चा करते हुए कहा,कि भाजपा सरकार जंगल को काटकर एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। आदिवासियों को उनके घर से बेदखकल कर भाजपा सरकार अपना हित साधने में लगी हुई है।

विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने के कारण दो नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा गया है क्या लोकसभा चुनाव से पहले उनकी वापसी होगी। इस सवाल के जवाब में दीपक बैज ने कहा,कि अगर वे नेता तरीके से रहते हैं और पार्टी हित में काम करते हैं,तो आगे उन पर विचार किया जाएगा। फिलहाल लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी में वापसी मुश्किल है। लोकसभा चुनाव के दौरान दीपक बैज ने कहा,कि भाजपा के पास प्रभु श्रीराम के सिवा और कोई भी मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी,महंगाई और समस्याओं को छोड़कर भाजपा केवल राम के सहारे आगामी चुनाव जीतने का सपना देख रही है।

विधानसभा नतीजे आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी की थी। इस पर उन्होंने दोनों ही नेताओं से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही है।विकास के नाम पर जिस तरह से हसदेव अरण्य क्षेत्र को उजाड़ने का काम भाजपा सरकार कर रही है उसे क्षेत्र के लोग जरा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनका गुस्सा लोकसभा चुनाव में जरुर दिखेगा ऐसा पीसीसी चीफ का मानना है।

रेलकर्मी के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इन कर्मचारियों को हर महीने एक तारीख को सैलरी देने के निर्देश

रायपुर राजनांदगांव । नगरीय निकाय कर्मचारियों को हर माह के एक तारीख को वेतन देने का आदेश जारी हुआ...

More Articles Like This

- Advertisement -