spot_img

पास्टर ने चमत्कार के नाम पर लोगों के साथ की ठगी,20 का नोट देकर वसूले गए हजार हजार रुपए,कोरबा पुलिस से लोगों ने की पास्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

Must Read

acn18.com कोरबा / ईसाई समाज के एक पास्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।कोरबा के मानिकपुर में निवासरत अनेक महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है कि पास्टर ने उन्हे20 रुपए देकर कहा कि इसे तिजोरी में रखो पैसे कई गुना बढ़ जाएंगे. इसके एवज में प्रति व्यक्ति कम से कम हजार हजार रुपए वसूले गए। धन में वृद्धि न होने के कारण जब लोगों ने पास्टर से कारण पूछा तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें भगा दिया गया

- Advertisement -

कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे यह लोग मानिकपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। आर आशीष बर्मन के नाम से पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया गया है जिसमें भीम चंद्रा नामक ईसाई समाज के पास्टर पर आरोप है कि वह मानिकपुर के क्वार्टर नंबर 61 में अवैध तरीके से रहकर लोगों के साथ बेवजह गाली गलौज करता और करवाता है। पास्टर पर यह भी आरोप है कि वह कुछ लोगों को नीच जाति के हो कहकर चर्च में प्रवेश नहीं करने देता। इस पास्टर ने 20 रुपए के नोट को चमत्कारी बताकर दर्जनों लोगों से प्रति व्यक्ति एक एक हजार वसूल लिया था। जब इस नोट का कोई चमत्कार नहीं दिखा तब लोगों ने पास्टर से मुलाकात की. पास्टर ने इन लोगों को गाली गलौज कर भगा दियामहिलाओं ने आरोप लगाया है की पास्टर भीम चंद्रा निहायत बदतमीज हैइसलिए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए

मानिकपुर की महिलाओं ने जिस भीम चंद्रा पर आरोप लगाया है उसके विषय में पता चला है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित भी करता है

बहरहाल इस विषय में पास्टर भीम चंद्रा से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बंगाल में तेज आंधी और बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, CM ममता ने जानकारी दी

पश्चिम बंगाल में सोमवार (6 मई) की रात तेज आंधी और बिजली गिरने के कारण 12 लोगों की मौत...

More Articles Like This

- Advertisement -