Acn18.com/जांजगीर-चांपा जिले के NH- 49 के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास यात्री बस ने बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं बेटा घायल हो गया। मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि युवक नरेश राठौर (35 वर्ष) शुक्रवार को अपनी मां धनुषी बाई (60 वर्ष) को लेकर सारागांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। यहां से वो अपने घर ग्राम अफरीद लौट रहा था। इसी दौरान बिलासपुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास यात्री बस ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मां धनुषी बाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटे को हल्की चोट आई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृत बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि घटना के बाद आरोपी बस चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। बस को जब्त कर लिया गया है, वहीं आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों तो समझाया, साथ ही मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि सौंपी, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।