spot_img

पाक-बांग्लादेश के मैच पर बिलासपुर से लग रहा था दांव:किराए के मकान से ऑपरेट हो रहा था सट्‌टा, खाईवाल से मिला एक करोड़ का हिसाब

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में एशिया कप क्रिकेट में ऑनलाइन सट्‌टा खिलाने वाले बड़े खाईवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, रिकार्डर और एक करोड़ से अधिक के सट्‌टे का हिसाब मिला है।

- Advertisement -

खाईवाल ने सट्‌टा खिलाने के लिए किराए पर मकान लिया था, जहां वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट मैच में ऑनलाइन दांव लगवा रहा था। यह कार्रवाई पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम ने की है।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ जुआ-सट्‌टा पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एशिया कप क्रिकेट मैच की आड़ में सट्‌टेबाजी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिसके बाद ACCU की टीम सट्‌टेबाजों की जानकारी जुटा रही थी।

पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच में खाईवाल लगवा रहा था दांव

ACCU की टीम को पता चला कि राजकिशोर नगर निवासी सागर चेतवानी (22) खाईवाल का काम करता है। वह एशिया कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्‌टा खिला रहा था। खबर मिलते ही टीम ने राजकिशोर नगर सरकंडा में दबिश दी, जहां खाईवाल सागर चेतवानी को पुलिस ने दबोच लिया।

वह टीवी में मैच देखते हुए अलग-अलग मोबाइल और केलकुलेटर लेकर हार जीत का दांव लगवा रहा था। उसके पास से टीम ने 2 हजार 450 रुपए, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, एक रिकॉर्डर, कैलकुलेटर और एक करोड़ से अधिक के सट्टे का हिसाब बरामद किया। उसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

आईपीएल मैच में गोवा भाग गए थे सटोरिए

पिछले दिनों आईपीएल मैच के दौरान भी क्रिकेट सटोरिए जिले में सक्रिय हो गए थे। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई के चलते ज्यादातर सटोरियों ने शहर छोड़ दिया था और गोवा सहित दूसरे राज्य चले गए थे। सट्‌टेबाज वहीं से अपना कारोबार चला रहे थे। आईपीएल खत्म होते ही ये लोग वापस आ गए हैं और शहर में ही बैठकर क्रिकेट के हर मैच पर दांव लगवा रहे हैं।

किराए के मकान में सट्‌टेबाजी
एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि, पकड़ा गया खाईवाल सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर में ही रहता है। लेकिन, उसने पास में ही एक किराए का मकान भी ले रखा है, जहां से क्रिकेट सट्टे का काम भी कर रहा था। पुलिस ने दबिश दी, तब वह सेटअप लगाकर हार जीत का दांव लगवा रहा था।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -