spot_img

कुनकुरी नगर पंचायत में ऑनलाइन टैक्स भुगतान शुरू:प्रदेश में ऑनलाइन करों के भुगतान वाली पहली नगर पंचायत बनी;घर बैठे लोग पैसा कर सकेंगे जमा

Must Read

Acn18.com/जशपुर जिले की कुनकुरी नगर पंचायत ऑनलाइन कर भुगतान प्रणाली शुरू करने वाली प्रदेश की पहली नगर पंचायत बन गई है। विधायक यूडी मिंज ने इसका शुभारंभ किया।अब कुनकुरी के लोग घर बैठे टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। ऑनलाइन टैक्स भुगतान करने वाले प्रथम उपभोक्ता विष्णु सोनी बने।

- Advertisement -

नगर पंचायत कुनकुरी में शुक्रवार को करों (Tax) के ऑनलाइन भुगतान प्रणाली की सुविधा से संबंधित व्यवस्था का शुभारंभ संसदीय सचिव और विधायक यूडी मिंज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद ऑनलाइन कर भुगतान के लिए क्यूआर कोड का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडर कार्ड का भी वितरण किया गया।

नगर पंचायत सीएमओ पुष्णा खलखो और मुख्य अतिथि यूडी मिंज ने बताया गया कि ऑनलाइन कर भुगतान की सुविधा देने वाली कुनकुरी नगर पंचायत छत्तीसगढ़ में पहली नगर पंचायत है। नगर पंचायत के निवासी इस प्रणाली के माध्यम से बिना कार्यालय आए ही अपने घर से करों का भुगतान ऑनलाइन प्रणाली से क्यूआर कोड के माध्यम से कर सकेंग। इस व्यवस्था के शुभारंभ पर व्यवसायी विष्णु सोनी ने क्यूआर कोड के माध्यम से प्रथम ऑनलाइन कर भुगतान किया।

कार्यक्रम में इस प्रणाली के बारे में सीएमओ ने विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कुनकुरी नगरीय क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि के किए जा रहे बड़े विकास कार्यों का विवरण देते हुए नया बस स्टैंड निर्माण, खेल मैदान उन्नयन, मुक्तिधाम में निर्माण, छठ घाट और तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण, नवीन पेयजल योजना, हनुमान टेकरी में पार्क निर्माण, नगर की सीवरेज व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -