कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार, 12 सितंबर यानी 5 दिनों से मुठभेड़ जारी है। गडूल में बारिश के बीच फायरिंग जारी रही। सुरक्षाबलों के मुताबिक, यहां एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना है। अंधेरा होने पर शनिवार रात को ऑपरेशन रोक दिया गया।
वहीं, कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार को ही सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर पीएमएस ढिल्लन ने बताया- सुबह 6 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन 8 घंटे बाद दोपहर 2 बजे खत्म हुआ, लेकिन सर्चिंग जारी है।
कमांडर ढिल्लन ने बताया- 2 आतंकियों के शव मिले, तीसरे की लाश बॉर्डर के पास पड़ी थी, लेकिन पाकिस्तानी पोस्ट से लगातार फायरिंग के कारण हमारे सुरक्षाबलों को बॉडी नहीं मिल सकी। पाकिस्तानी फौज आतंकियों की मदद कर रही थी। फौज इन आतंकियों को कवर दे रही थी।