acn18.com कोरिया /कोरिया जिले में प्रशासन के द्वारा पोषण सुरक्षा पकवाड़ा मनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार प्रसार करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया। प्रशासन के अधिकारी मानते हैं कि इस तरह की कोशिशों से कुल मिलाकर गर्भवती और शिशुवति महिलाओं को लाभ होगा और एक आदर्श स्थिति का निर्माण करना संभव होगा।
अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कई सोपान पर काम करना होता है। पोषण सुरक्षा के अंतर्गत इसी तरह का काम इन दिनों कोरिया जिले में किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेहतर पोषण से होने वाले फायदों को बताने के लिए जागरूकता रथ आसपास में भ्रमण कर रहा है, जिसे प्रशासनिक कार्यालय से रवाना किया गया। महिलाओं ने स्वीकार किया कि यह काफी अच्छी कोशिश है और इसके लाभ महिलाओं को प्राप्त होंगे।
कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार ने बताया कि पोषण पकवाड़ा महिलाओं को समर्पित है। इस कड़ी में 20 मार्च से 5 अप्रैल तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए पूरी योजना तैयार की गई है।
आवश्यकता आधारित पोषण नहीं मिलने से महिलाओं के स्वास्थ्य में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं और उन्हें बाद में परेशान होना पड़ता है। इसकी बेहतर जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की ओर से किए जा रहे हैं। उम्मीद करना होगा कि 15 दिन तक संचालित होने वाले कार्यक्रम से जिले की महिलाओं को लाभ होंगे।
मुख्यमंत्री वन संपदा अभियान का शुभारंभ,अनुपयोगी कृषि भूमि से लाभ कमा सकेंगे किसान