छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल लगातार प्रयास से राज्य में झुग्गी झोपडियों में रहने वाले लोगों को जल्द ही पट्टा मिलेगा और इसके साथ ही उनके अपने खुद के मकान का सपना पूरा होगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। साथ ही राजपत्र में इसका प्रकाशन कर दिया गया है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि औद्योगिक नगरी होने की वजह से कोरबा विधानसभा क्षेत्र में एसईसीएल के अनुपयोगी जमीन पर काबिज हजारों जरूरतमंद परिवारों को पट्टा मिल सकेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने अपने पट्टा वितरण के वादे को निभाया है वहीं उन्होंने भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर कई गंभीर आरोप लगाए।