acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ में उपभोक्ता के समय और पैसा बचाने के लिए राज्य उपभोक्ता आयोग ने नई पहल शुरू की है. न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने बताया कि आप अपना केस घर बैठे लड़ सकते हैं. सोमवार से ई-हियरिंग के माध्यम से सुनवाई होगी. दूर-दूर से आने वाले उपभोक्ताओं का समय और पैसा की बचत होगी. मिनिमम 90 दिनों में प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा. अधिकतम पांच महीने में निराकरण किया जाएगा. उन्होंने पेंडिंग केस खत्म करना हमारा मुख्य लक्ष्य है.
न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर में 795 कुल प्रकरण आया है. जिसमें से 604 मामले को निराकरण किया गया है. 191 मामला निराकृत के लिए बाकी है.
कोरबा ब्रेक : कोतवाली की जिम्मेदारी अभिनव कांत को, 9 पुलिस थाना के प्रभारी बदले गए…देखिए लिस्ट