Acn18.com/ जगदलपुर शहर की धरोहर दलपत सागर की सफाई के लिए नगर निगम और सरकार ने एक और नया प्रयास शुरू किया है | पिछली सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद दलपत सागर की सफाई नहीं हो पाई है, और अब जलकुंभी ने पूरे सागर को अपने कब्जे में ले लिया है | अब नगर निगम में भाजपा की आई नई सरकार ने दलपत सागर की सफाई के लिए एक अभियान शुरू किया है, और अब नए सिरे से दलपत सागर की सफाई के लिए 2 करोड रुपए और खर्च किए जाएंगे | मेयर संजय पांडे ने दावा किया है की इस बार दलपत सागर की सफाई को लेकर विशेष योजना तैयार कर लिया गया है और टेक्निकल टीम के माध्यम से 6 महीने मैं दलपत सागर की सफाई पूरी कर दी जाएगी | शहर वासियों को 6 महीने के अंदर इसका परिणाम देखने को मिलेगा
क्या होगा बदलाव
दलपत सागर में जलकुंभी की भरमार हो गई है, जिससे दलपत सागर पूरी तरह से पट गया है दलपत सागर की सफाई के लिए नई मशीन का उपयोग करके जलकुंभी को जल्द हटाया जाएगा और पूरे दलपत सागर को जल्द ही जलकुंभी मुक्त किया जाएगा ,जिससे दलपत सागर घूमने आने वाले पर्यटकों को दलपत सागर की खूबसूरती पास से देख पाएंगे