spot_img

लखीमपुर में नाबालिग बच्चियों की हत्या:मां बोलीं- रेप के बाद मार डाला; SP बोले- 6 आरोपी गिरफ्तार, जुनैद को एनकाउंटर में लगी गोली

Must Read

लखीमपुर में बुधवार को नाबालिग दलित दो सगी बहनों की हत्या मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। जहां मां का आरोप था कि बाइक पर युवक आए और जबरदस्ती बच्चियों को अगवा कर ले गए। इसके बाद खेत में रेप किया, फिर हत्या कर दी। वहीं, लखीमपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह सवा नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

- Advertisement -

एसपी संजीव सुमन ने कहा, “निघासन में हुई इस घटना में हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हिंदू और बाकी युवक मुस्लिम हैं। जबरदस्ती अगवा करने जैसा मामला नहीं है। लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। वहां उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। इसके बाद उनकी हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया गया।”

प्रेस कॉफ्रेंस में जैसा एसपी ने बताया…

  • एसपी ने कहा, “पीड़ित परिवार ने तहरीर में छोटू बेटा चेतराम गौतम के नाम की तहरीर दी। ये आरोपी मृतका के पड़ोस में ही रहता है। इसके साथ, तीन अज्ञात लोगों के नाम दिए। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इसमें तीन लोगों के नाम सामने आए।”
  • “तीनों आरोपी दोस्त हैं। इसके नाम जुनैद, सोहेल और हफीजुल रहमान। इसमें से देर रात पुलिस ने सुहैल और हफीजुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। जुनैद की गिरफ्तारी आज हुई है। एक एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है।”
  • “छोटू ने इन तीनों की दोस्ती दोनों बहनों से कराई थी। इनकी बातें होती थीं। कल दोपहर बाइक से तीनों लड़के गांव आए थे। इसके बाद लड़कियों को बहलाकर ले गए।
  • वहां खेत में दोनों बहनों के साथ जुनैद और सुहैल ने साथ रेप किया। जब लड़कियां बिफर गईं और इन पर शादी का दबाव बनाने लगी तो इन दोनों ने हफीजुल रहमान के साथ मिलकर चुन्नी से गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी।”
  • “इन तीनों ने इसके बाद दो और लड़कों को फोन करके बुलाया। इनके नाम हैं- करीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ। पहले तीन लड़के थे। फिर पांच हो गए। इसके बाद इन सभी ने दोनों शवों को पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया।”
  • “इसमें अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीजुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। अब शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यहां पर परिजन मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।”
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वोटर आईडी के अलावा इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता डाल सकेंगे वोट

acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ में के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -