Acn18.com/ बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर मे बढ़ते अतिक्रमण और उससे निजात दिलाने शहर को व्यवस्थित करने कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के द्वारा टीम गठित कर अमले को निर्देशित किया गया ।
शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए, और इस पर अमल करते आज कार्रवाई की गई, निगम अमला, पुलिस विभाग यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में शहर के व्यस्त मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई । जिसमें मेन रोड, गोल बाजार ,संजय बाजार के दुकानदारों को सड़क एवं नाली के ऊपर समान न रखने की हिदायत दी गई । निगम अमले द्वारा व्यापारियों को आज केवल समझाइश दी गई है । इसके पश्चात भी यदि अतिक्रमण किया गया तो समान शक्ति एवं चालानी कार्रवाई की जावेगी राजस्व निरीक्षक राकेश यादव ने बताया यह अभियान लगातार जारी रहेगा । व्यापारियों से श्री यादव ने अपील की है कि वे नाली के ऊपर किसी प्रकार का सामान ना रखें।
अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जावेगी । जिसकी जवाबदारी स्वंय दुकान के संचालक होंगे।आज कार्रवाई के पश्चात रोड एकदम क्लियर कर रहा । यातायात व्यवस्था सुचारू और व्यवस्थित रही ।रोड के किनारे दो पहिया वाहनों को कतारबद्ध पीली पट्टी के अंदर लगाने के निर्देश दिए गए हैं । यातायात पुलिस सहित कोतवाली पुलिस एवं राजस्व अमले के अधिकारी एवं जवान इस दौरान कार्रवाई करते दिखे ।
जहां आज इस कार्रवाई से आम जनता ने अच्छा कदम बताया , वहीं दुकानदारों ने ऐन सीजन के वक्त इस प्रकार की कार्रवाई से नाखुशी जाहिर की, और कहा सीजन का टाईम होता कूलर पंखे की सेल होती है जिस वजह से दुकान के सामने थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा समान रहता है, कार्रवाई से उन्हें नुकसान होता है ।