acn18.com गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी का शव सुपुर्द-ए-खाक के लिए कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में पहुंच गया है। अब से कुछ देर पहले माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई। आपको बता दें कि आज देर रात ही भारी पुलिस बल के साथ पैतृक कस्बे मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर माफिया मुख्तार अंसारी का शव पहुंचाया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक,मुख्तार अंसारी की कब्र उसके माता-पिता के कब्र के बगल में ही खोदी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मुख्तार का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैतृक गांव पहुंचा। बांदा से जनपद के मुहम्मदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े 8 घंटे से अधिक का समय लगा। सड़क को खाली कराने के लिए सभी जनपदों में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया था।

हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह खुलासा हो चुका है कि Mukhtar Ansari की मौत हृदय गति रुकने से ही हुई थी। गुरुवार रात बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 3 मजिस्ट्रेट 5 सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने CMO समेत आला अफसरों की निगरानी में पोस्टमार्टम शुरू किया।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मुख्तार अंसारी के गुर्गे जरूर दिखे, लेकिन करीबी रिश्तेदारों में बेटा-बहू ही आए। पोस्टमार्टम के दौरान बेटा उमर अंसारी ने कहा कि ये स्वाभाविक मौत नहीं, बल्कि हत्या है। उमर अंसारी ने कहा कि वे वकीलों से सलाह लेने के बाद न्याय की मांग करेंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने भी मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।