Acn18.comकोरबा/रेल यात्री सुविधाओं के मामले में कोरबा की उपेक्षा किए जाने के आरोप रेलवे पर काफी समय से लगते रहे हैं। ऐसे विषय को लेकर कई संगठन आंदोलन भी करते आ रहे हैं।। इन सबके बीच सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा रेलवे स्टेशन का दौरा करने के साथ समस्याओं को जाना और अधिकारियों के रवैए पर नाराजगी जताई।
कुछ दिनों पहले ही कोरबा से बीकानेर के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने के संदर्भ में रेल मंत्री और जो स्तर के अधिकारियों से पत्राचार करने के बाद स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत ने स्टेशन का जायजा लिया। सांसद के प्रतिनिधि हरीश परसाई के अलावा अन्य और कार्यकर्ता और नागरिक यहां पर मौजूद रहे। स्टेशन क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ यहां की सुविधाओं और समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए बनाई गई सेकंड एंट्री को बंद करने के बारे में सांसद ने पूछताछ की। अधिकारी के द्वारा जानकारी दिए जाने पर सांसद ने कहा कि व्यवस्था को ठीक करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।सांसद ने इस बात पर हैरानी जताई कि गेवरा रोड स्टेशन से यात्री गाड़ियों को आखिर क्यों बंद किया गया है और किया अधिकारियों की मंशा स्टेशन को ही बंद करने की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी और हम लोगों को रेल सुविधा दिलवाने के लिए जरूरी प्रयत्न करेंगे। कोरबा से चलने वाली गाड़ियों की समय सारणी बेहतर करने और लोगों को राहत देने की बात सांसद ने कही। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि यात्री ट्रेनों को रोक कर माल गाड़ियों को आगे भेजे जाने में अधिकारी ज्यादा रुचि ले रहे हैं।सांसद के स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों ने यहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। सबके बावजूद यहां पर जितनी समस्याएं मौजूद है वह सांसद की जानकारी में बहुत पहले से हैं।