acn18.com कोरबा/एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में नियोजित ठेका कंपनी कलिंगा में स्थानीय भू-विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से चला आ रहा प्रदर्शन समाप्ती की ओर है। प्रदर्शनकारियों ने ठेका कंपनी के कार्यालय के बाहर करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया तब जाकर कंपनी के कर्ता धर्ताओं नें सोमवार को एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष बैठक कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय भू-विस्थापितों को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर एसईसीएल के मानिकपुर कोल परियोजना में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिऐ शनिवार को खुशी की खबर निकल कर सामने आई। ठेका कंपनी कलिंगा समेत सभी कंपनियों में स्थानीय बेरोगजारों को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर सात गांव के ग्रामीण पिछले चार दिनों से प्रदर्शन पर बैठे थे। विरोध प्रदर्शन के चौथे दिन प्रदर्शनकारियों ने ठेका कंपनी के कार्यालय के सामने घंटो धरना दिया जिसके बाद कंपनी के कर्ता धर्ता मौके पर पहुंचे उनसे कहा,कि उनकी मांगो को लेकर सोमवार को एसईसीएल अधिकारियों के सामने बातचीत की जाएगी और रोजगार संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा।
भिलाईखुर्द,दादरखुर्द,बरबसपुर सहित सात गांव के भू-विस्थापित पिछले चार दिनों से मौके पर डटे रहे। 24 घंटे मौके पर जमकर उन्होंने अपने हक के लिए प्रदर्शन किया तब जाकर कहीं ठेका कंपनी के अधिकारी कर्मचारी लोगों से बात करने के लिए सामने आए। मौके पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधीयों ने कहा,कि यह प्रदर्शन तभी समाप्त होगा जब सभी को रोजगार मिलगा।
गौरतलब है,कि कलिंगा कंपनी चोरी-छिपे बाहरी लोगों को नौकरी पर रखे स्थानीय युवाओं के साथ छलावा कर रही थी यही वजह है,कि आक्रोशित भू-विस्थापितों ने मोर्चा खोला और ठेका कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि बैठक के दिन आम सहमति बन पाती है,कि नहीं।