Acn18.com/कोरबा के वार्ड संख्या 7 मोतीसागरपारा स्थित सैकड़ो वर्ष पुराने तालाब के सामने अपनी पहचान को बचाने का संकट खड़ा हो गया है। कई कारणों से इसकी हालत बद से बदतर हो गई है और ऐसे में आसपास के लोगों को तालाब का उपयोग करने के बारे में सोचना पड़ रहा है। जहां तहां गंदगी के निशान आसानी से देखने को मिल सकते हैं जो पिछले वर्षों में और ज्यादा बढ़ गए हैं। क्षेत्र के नागरिक बताते हैं कि काफी समय तक इस तालाब के पानी का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता रहा है लेकिन समय के साथ कुछ ऐसा हुआ कि तालाब की दुर्गति हो गई। इसका संरक्षण कैसे हो , इस बारे में प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।