spot_img

माॅडल की हत्या की गुत्थी सुलझी , भाई और मां को किया गिरफ्तार , भेजा गया जेल

Must Read

ACN18.COM बालोद/ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बहुचर्चित मॉडल आंचल यादव हत्याकांड मामले में कोर्ट ने मृतका की मां और भाई को सुनाई सजा, भाई को आजीवन कारावास तो वही उनकी मां को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाने के साथ ही पांच-पांच सौ का अर्थदंड से दंडित किया गया है। मृतिका मॉडल द्वारा अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप में डालने को लेकर अपने भाई के बीच वादविवाद के बाद हुई थी हत्या। मृतिका के हाथ पैर और गले को रस्सी से बंधे हुए हालात में गंगरेल नहर में 26 मार्च 2019 को तैरती मिली था शव।

- Advertisement -

मृतका आंचल यादव धमतरी की रहने वाली थी जो रायपुर में 5 वर्षों से एक किराए के मकान में रहकर मॉडलिंग किया करती थी, 26 मार्च 2019 को मॉडल की लाश बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत खैरीडीही से होकर जाने वाली गंगरेल नहर में हाथ-पांव व गला रस्सी से बंधे हुए हालात में तैरते मिली थी, पुलिस मौके पर पहुँच अज्ञात शव मान पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव की शिनाख्त में जुटी थी, तभी शाम होते तो पता चलता है कि यह शव रायपुर के चर्चित मॉडल आंचल यादव की है जो ब्लैक मेलिंग के मामले गिरफ्तार हो चुकी है, शव मिलने के दिन पूर्व भी मृतिका धमतरी एक पेशी में आई हुई थी, जो शाम को अपने घर मम्मी और भाई के पास घर गई हुई थी, इस दौरान शॉर्ट कपड़े पहनावे और अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने पर आपत्ति जताते हुए उनके भाई सिद्धार्थ यादव ने वाद विवाद किया, जिसके बादर आवेश में आकर मृतिका मॉडल ने अपने पर्स में रखे चाकू को निकाल अपने भाई को डराने लगी जिन्हें छीनकर आरोपी भाई ने अपनी बहन की पेट पर वार कर गला दबा मौत की नींद सुला दिया, जिसके बाद आरोपी ने अपनी मां के साथ मिलकर मृतिका के हाथ-पैर और गले को रस्सी से बांध अपनी बहन की कार की डिग्गी में शव लेजाकर बालोद गहन नहर की बहते पानी मे फेक दिया।

माॅडल हत्याकांड के मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है और अब दोषियों की बाकी की जिंदगी जेल में बीतेगी।
लखनऊ: 25 से 31 जुलाई तक सभी जिलों में बिजली महोत्सव, दिखाएंगे शॉर्ट फिल्म

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

प्रशासनिक अफसरों के कामकाज से हाईकोर्ट नाराज, कलेक्टर को मिला नोटिस

acn18.com/ बिलासपुर। सरफेसी एक्ट के तहत बंधक जमीन का कब्जा दिलाने में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट...

More Articles Like This

- Advertisement -