acn18.com कोरबा / कामकाज के प्रति अधिकारी और कर्मचारी हर वक्त कितने सजग होते हैं यह जानने के लिए कुछ मौकों पर उनकी परीक्षा ली जाती हैं। रेलवे के द्वारा कोरबा में इसी कड़ी में मॉक ड्रिल किया गया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के प्रभारी एस आर चंद्रा ने बताया कि एक स्थान पर किसी वाहन के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग को क्षतिग्रस्त करने की सूचना प्रसारित की गई थी। मौके पर आवाजाही बाधित होने के बारे में भी अवगत कराया गया था। बाद में टीमों को पता चला कि ऐसा कुछ हुआ नहीं बल्कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा था ।
सर्वमंगला ब्रिज के पास मालगाड़ी रोकना महंगा पड़ा , कई लोगों के खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज किया