acn18.com बेमेतरा। जिले के साजा ब्लॉक में स्थित बिरनपुर गांव पिछले कुछ दिनों से पुलिस छावनी में बदला हुआ है। बताया जा रहा है यहाँ उपद्रवी लोगों ने घर को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका भी हो गया. हालांकि, फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है की दो समुदाय के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद हुए युवक की मौत के प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आईजी छाबड़ा पूरे समय मातहत अधिकारियों के साथ बिरनपुर गांव में मौजूद है। वहीं कल हुई आगजनी की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आईजी आनंद छाबड़ा ने खुद इस पूरे मामले में कमान संभाले हुए हैं। वहीं, आईजी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसपास के इलाकों में सर्चिंग की जा रही है। इस दौरान बीरनपुर गाँव में जिस घर में 22 वर्षीय युवक की हत्या हुई थी उस घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं स्थिति तनाव पूर्व बताया जा रहा है। वहीं युवक की हत्या के विरोध में बीते कल विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य लोगों ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया था। इस बंद को पूरे प्रदेश के व्यापारियों का समर्थन भी मिला और इस वारदात के विरोध में कल पूरा छत्तीसगढ़ बंद था।