महाराष्ट्र में 11 सीटों पर विधान परिषद (MLC) के चुनाव होने हैं। 12 जुलाई को वोटिंग है और उसी दिन नतीजों का भी ऐलान होगा। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है। एक कैंडिडेट को जीत के लिए 23 विधायकों के वोट चाहिए।
लोकसभा नतीजों के बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का पलड़ा भारी है, लेकिन MLC के चुनाव में BJP और उसके गठबंधन वाली महायुति मजबूत दिख रही है। दैनिक भास्कर ने इस बारे में पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स और सीनियर जर्नलिस्ट्स से बात की। ज़्यादातर के मुताबिक महायुति 11 में से 9 सीटें जीत सकती है। वहीं, महाविकास अघाड़ी को फिलहाल सिर्फ 2 सीटें ही मिलती दिख रही हैं।
हालांकि, लोकसभा चुनावों के बाद माहौल बदला है और शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार वाली NCP के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं। ऐसे में चुनाव में अगर क्रॉस वोटिंग हुई, तो महाविकास अघाड़ी को इसका फायदा मिल सकता है।
ये फायदा कितना होगा ये देखना अभी बाकी है, लेकिन इस चुनाव के नतीजों का असर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों पर भी देखने को मिलेगा।