Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक नाबालिग भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, नाबालिग शराब पीने का आदि हो गया था। चाचा ने शराब पीने से मना किया तो उसने पहले लाठी से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। फिर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। परिजनों शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मामला जिले के लोहंडीगुडा थाना क्षेत्र का है।
मिचनार का रहने वाला सन्नू कर्मा अपने भाई मंगलू के घर गया हुआ था। दोनों भाई कुछ बातचीत कर रहे थे। इतने में मंगलू का नाबालिग बेटा भी वहां पहुंच गया। सन्नू ने अपने भाई मंगलू से कहा कि भतीजा आजकल बहुत शराब पीने लगा है। आदि हो गया है। थोड़ा कंट्रोल करें। इसी बात से खफा नाबालिग का उसके चाचा के साथ विवाद हो गया।
दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई। जिसके बाद नाबालिग ने लाठी से पीट-पीटकर अपने चाचा सन्नू को अधमरा कर दिया। फिर घर पर रखे कुल्हाड़ी से उसके सिर पर दो बार वार कर दिया। परिजन बीच बचाव की कोशिश किए लेकिन, नाबालिग ने वारदात कर दी। जिसके बाद परिजनों ने इस बात की खबर पुलिस को दी। जवान मौके पर पहुंचे।
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि, परिजनों ने खुद ही नाबालिग को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में कुल्हाड़ी और लाठी भी बरामद कर ली गई है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।