spot_img

असुरक्षित रूप से फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट,स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी प्रशासन ने

Must Read

acn18.com कोरिया / जिले के बैकुंठपुर में सरकारी अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का तकनीकी रूप से निस्तारण करने के बजाय उसे यहां वहां फेंक दिया जा रहा है। दुर्ग की एजेंसी की लापरवाही इस मामले में सामने आई है। मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा है की व्यवस्था ठीक करें वरना कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल में प्रतिदिन मरीज के उपचार के दौरान कई प्रकार का सामान निकलता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इनमे उपयोग किए गए सीरीज से लेकर बैंडेज, ग्लब्स, ब्लेड और स्लाइड आदि होती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित रूप से निस्तारण करने की व्यवस्था बनाई गई है और नियम के अंतर्गत यह काम ठेके पर दिया गया है। बैकुंठपुर में दुर्ग की एजेंसीज काम को कर रही है लेकिन कुछ दिनों से उसकी लापरवाही सामने आ रही है। बैकुंठपुर में नगर पालिका परिषद के एसएलआरएम सेंटर के पास ही मेडिकल वेस्ट को डंप करने के कारण कई प्रकार के खतरे उत्पन्न हो गए हैं । स्थानीय नागरिक अनुराग दुबे ने इस पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।

मीडिया के माध्यम से यह बात प्रशासन के पास तक पहुंची। कलेक्टर ने इस विषय को गंभीर बताई और कहां की इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई है। उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

जिस तरह से कोरिया जिले में कामकाज चल रहा है उसे जन स्वास्थ्य के मसले पर चिंता होना लाजमी है। मौजूदा मामले में कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को नसीहत दी है। देखना होगा कि मेडिकल वेस्ट को सही जगह पर ठिकाने लगाने का काम करने वाली एजेंसी आगे कितनी ईमानदारी दिखाती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आज:दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे; 6.10 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम में हुए थे शामिल

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं...

More Articles Like This

- Advertisement -