spot_img

मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन निरीक्षण किया एमसीआई ने , कमियां दूर की गई, संतुष्ट नजर आए अधिकारी

Must Read

ACN18.COM कोरबा/लगातार चल रही कोशिशों से कोरबा के शासकीय मेडिकल कॉलेज के आगे बढ़ने के रास्ते नजर आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस भरोसे में है कि इस सत्र से उसके यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो सकती है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के वर्चुअल इंस्पेक्शन से इस तरह का विश्वास पक्का हुआ है।

- Advertisement -

वर्ष 2021 में मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हुई थी और उसके बाद आगे का काम शुरू हुआ था। नवीन भवन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है । इससे पहले मेडिकल कॉलेज का वैकल्पिक संचालन आईटी कॉलेज परिसर में करने की तैयारी की जा रही हैं। दो मौके पर मेडिकल काउंसिल की टीम ने कोरबा का दौरा किया और अपनी रिपोर्ट ऊपर सौंप दी। यहां के अधिष्ठाता डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि हाल में ही एक बार फिर से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया है जिसमें हमारे द्वारा स्थानीय स्तर पर कमियों को दूर कर अन्य कोशिश को दिखाया गया। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस बात का भरोसा है कि 100 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज का संचालन करने की अनुमति सरकार से मिल सकती है।

औद्योगिक जिला कोरबा में अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा पर बेहतर ढंग से काम हो रहा है । पिछले वर्षों में इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का संचालन किया गया लेकिन कई कारणों से इसे अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। जिले के छात्रों की चिकित्सा के क्षेत्र में अभिरुचि का प्रदर्शन लगातार देखने को मिलता रहा है। इस नाते महसूस किया जा रहा है यहां पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने से चिकित्सा छात्रों को लाभ मिल सकता है।

एक परिवार के 18 लोग मुसलमान से हिंदू बने:रतलाम में गोबर-गोमूत्र से नहाए; 3 पीढ़ी बाद सनातन धर्म में वापसी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -