acn18.com बिहार/ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद हम आपको सभी टॉपर्स से मिलवा रहे हैं। बक्सर जिले के पवनी में राजमिस्त्री के बेटे ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे सूबे में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। अजीत ने बिहार बोर्ड मैट्रिक मेरिट लिस्ट में 478 अंक यानी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए आठवीं रैंक पाई है। अजीत के पिता शंभूनाथ सिंह राजमिस्त्री हैं और गांव में भवन निर्माण कार्यों में दैनिक मजदूरी पर काम करते हैं।
पिता शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान बेटे के लिए जो भी जरूरी आवश्यकता होती थी, पूरी करने का प्रयास करता हूं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे गांव के ही सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए भेज रहे थे। वहीं, अजीत शुरू से ही होनहार रहा और हमेशा टॉप करता रहा है।
स्कूल में शिक्षकों को अजीत पर नाज है और उम्मीद थी कि वह गांव पवनी का नाम होगा। टॉपर बनने के बाद से ही अजीत के घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। मां पूनम देवी दरवाजे पर बधाई देने वाले जो भी पहुंच रहे है। उनका मुंह मीठा करा रही है। दादा मुसाफिर सिंह और दादी ने भी पोते को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है।
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये