राहुल गांधी के समर्थन में कल निकाली जाएगी मशाल यात्रा. कोरबा में इस यात्रा का नेतृत्व करेंगी सांसद ज्योत्सना महंत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और चार बार के सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कोरबा में भी मशाल शांति यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का नेतृत्व कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत करेंगी.

छत्तीसगढ़ के कोरबा से सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के नेतृत्व में कल यानि शुक्रवार को मशाल शांति यात्रा निकाली जाएगी. पुराने बस स्टैंड कोरबा से शाम 7:00 बजे शुरू होने वाली मशाल यात्रा का समापन ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष होगा. इस मशाल यात्रा में कांग्रेस और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस यात्रा की समस्त तैयारी कर ली गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है

गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और चार बार के सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से कांग्रेसियों में आक्रोश है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा था, वे जब बोलते थे तो उनका माइक बंद कर दिया जाता था. उनके मुखर विरोध को देखते हुए उनकी आवाज दबाने के लिए केंद्र सरकार ने षड्यंत्र किया और उनकी संसद से सदस्यता ही समाप्त दिया . कांग्रेसियों का मानना है कि जब हमारी पार्टी अंग्रेजों के सामने नहीं झुकी तो भाजपा सरकार के समक्ष कहां झुकने वाली है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की मनमानी का विरोध करने और राहुल गांधी का साथ देने के लिए तमाम कार्यक्रम तय किए हैं. इसी के तहत कोरबा में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के नेतृत्व में कल शुक्रवार को शाम 7:00 बजे मशाल शांति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है