acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष और ग्रैंड ग्रुप के एमडी तरण जीत सिंह होरा के वैवाहिक वर्षगांठ पर देवेंद्र नगर स्थित उनके निवास पर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव और ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी गुरुचरण सिंह होरा की मौजूदगी में केक काटा गया इस मौके पर तरणजीत सिंह होरा की माता कुलदीप कौर होरा धर्मपत्नी नैना कौर होरा और उनके दोनों सुपुत्र अर्शवीर और गुरवीर सिंह होरा भी मौजूद रहे केक काटने के बाद गुलदस्ता देकर बधाई दी गई इस मौके पर टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
ग्रैंड ग्रुप के एमडी तरण जीत सिंह होरा का वैवाहिक वर्षगांठ,चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
More Articles Like This
- Advertisement -