सर्व समाज को मिलेगी हाईटेक की सुविधा.
acn18.com एमसीबी/ चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल के अथक प्रयास से राज्य शहरी विकास अभिकरण के द्वारा 02 करोड़ 74 लाख की लागत से डॉ.बी.आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बनाने का एलान किया है। जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई है। यह भवन सर्व समाज के हित में उपयोग किया जाएगा ।
आपको बता दे, की चिरमिरी शहर में भव्य और सर्वसुविधायुक्त सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण किया जाएगा । क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय, निगम महापौर कंचन के अथक प्रयास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 02 करोड़ 74 लाख की स्वीकृत दे कर ऐतिहासिक काम किया है । जानकारी के अनुसार सर्व समाज की आवश्यकताओं को देखते हुए चिरमिरी मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल महापौर कंचन जायसवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से सर्व समाज मांगलिक भवन बनाने की मांग की थी । पत्र लिखकर चिरमिरी में सर्व सुविधा वाल भवन बनाए जाने का प्रस्ताव भी दिया था ।
विधायक डॉ. विनय नगर निगम की महापौर के मांग को गंभीरता से लेते हुए चिरमिरी शहर में डॉ.बी.आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 74 लाख रुपये राशि स्वीकृत किया है । विधायक डॉ. विनय, महापौर कंचन जायसवाल ने सर्व समाज के लोगों की मांग कबूल किए जाने पर मुख्यमंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल का धन्यवाद एवं आत्मीय आभार जताया है । महापौर कंचन ने विश्वास जाहिर किया कि भवन के बन जाने से चिरमिरी वासियों को विभिन्न सामाजिक आयोजन करवाने के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा ।
बहरहाल कि राज्य शासन की तरफ से सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण के लिए पहली बार चिरमिरी शहर को इतनी बड़ी राशि का एलान किया गया है ।।
उफ्फ, ये क्या हुआ, दवा के धोखे में 4 दिन के बच्चे को पिला दिया जहर