spot_img

पत्रकार के बैंक खाते में महादेव सट्टेबाजी के पैसे का हुआ लेनदेन, खुद बचने CA को फंसाया

Must Read

acn18.com  रायपुर। पत्रकार पंकज विश्वकर्मा के बैंक खाते में महादेव सट्टेबाजी के पैसे का लेनदेन हुआ। वही पत्रकार पंकज विश्वकर्मा ने इस मामले से बचने अपने CA को फंसा दिया है। और EOW की नजरों में बेगुनाह साबित हो गया। ज्ञात हो कि महादेव सट्टा एप्प के संबंध में थाना खमतराई क्षेत्र में एफ आई आर क्रमांक 0685 दिनांक 11.08.2023 को की गई एफ.आई.आर. में मुख्य आरोपी एवं सहयोगियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था।

- Advertisement -

व आरोपियों को जेल भेजा गया था, इसमें इन्टरनल जांच में कुछ चौकाने वाले नाम भी सामने आये थे जिसमें आर.एन.एन न्यूज 24 वेब पोर्टल पुरानी बस्ती महिला समृद्धि बाजार काम्पेल्स रायपुर संचालक पंकज विश्वकर्मा पर उनके सहयोगी के बैंक एकाउन्ट भी सामने आने पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई कार्यवाही के पूर्व ही पंकज विश्वकर्मा को बचाने के लिए उनके मित्र को झूठी कहानी बताई व मनगढंत स्टोरी के साथ जांच अधिकारियों पर दबाव बनाकर उनके नाम को बाहर निकालने का रास्ता ढुढ़ा गया। बताया जा रहा है कि पंकज विश्वकर्मा के द्वारा बैक-डेट में एक आवेदन प्रत्र लिया गया उस आवेदन पत्र में उनके खाते का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा किया जाने का हवाला दिया गया जो कि एक फिल्मी कहानी है,

उक्त व्यक्ति बर्नब्लैक आफिस का संचालक मोहम्मद फरान जो की पेशे से सी.ए. है उनके पास जाकर स्वयं ने अपने नाम से व सहयोगी के नाम से कम्पनी रजिस्टेशन करवाया था, उक्त कम्पनी में महादेव सट्टा एपप का लेनदेन पंकज विश्वकर्मा के द्वारा ही किया गया जब महादेव सट्टा एप्प के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई तो पंकज विश्वकर्मा ने बड़ी चालाकी से अपने नाम को केस से हटाने का रास्ता दुढ़ा गया व मनगढन्त कहानी बनाकर मोहम्मद फरान सी.ए. व अन्य को फसाकर स्वयं को पाक-साफ होना दिखाया जो कि एक साजिश के झूठी शिकायत व आवेदन दिया गया व आवेदन के आधार पर पंकज विश्वकर्मा का पुलिस में बयान दर्ज हुआ बयान में मोहम्मद फरान से मिलाने वाले व्यक्ति का नाम खिलेन्द्र साहू एवं उपेन्द्र दास होना बताया।

फरान ने ऐसा बयान में दर्ज कर स्वयं को व अपने सहयोगी को जांच के दायरे से बाहर किया जो कि संदेहस्पत है व फिल्मी कहानी है, इस विषय पर पुनः जांच के लिए निवेदन करते है। व पंकज विश्वकर्मा के यस बैंक के एवं आई.सी.आई. बैंक एवं इन्डसेंड बैंक के खाते की पुनः जांच कर सच्चाई उजागर करने का कष्ट करें। एस बैंक एकाउन्ट नं. (1) शिवचन्द्र प्रापर्टीस AC no 102763300002251 (2) शिवचन्द्र एसोसियेट AC- no 102763300002241 आई.सी.आई.सी.आई. बैंक शिवचन्द्र प्रापर्टीस AC- no 134805501171 है एवं इसके अलावा तीन और एकाउन्ट है जो इन्डसेंड बैंक का भी नाम जांच में सामने आयेंगे। एक आवेदक ने EOW को पत्र लिखकर पत्रकार पंकज विश्वकर्मा से कड़ी पूछताछ करने की मांग की है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एडीजी जीपी सिंह बने डीजी, डीपीसी की बैठक में की गई अनुशंसा, जल्द जारी होगा आधिकारिक आदेश…

acn18.com   रायपुर। कैट के रास्ते सेवा बहाली के बाद आज जीपी सिंह एडीजी से डीजी भी प्रमोट हो गए....

More Articles Like This

- Advertisement -